9 May 2025
Credit: Instagram
'इंडियन आइडल 1' फेम सिंगर राहुल वैद्य बीते कुछ समय से ट्रोल्स के निशाने पर हैं. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 'जोकर' कहने के बाद से राहुल को लोगों की खरी-खोटी सुनने को मिल रही है.
लेकिन ट्रोलिंग के बावजूद राहुल वैद्य लगातार विराट पर शब्दों के वार कर रहे हैं. विराट के साथ उनके फैंस को भी राहुल ने जोकर कह डाला.
राहुल वैद्य को अब विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने जवाब दिया है. थ्रेड्स पर पोस्ट शेयर करके विकास कोहली ने राहुल को बेवकूफ बताया.
विराट के भाई विकास कोहली ने लिखा- बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पे कर ले तो शायद अपनी मेहनत से मशहूर हो जाए...
पूरा देश मौजूदा स्थिति पर ध्यान दे रहा है और यह बेवकूफ विराट का नाम लेकर फॉलोअर्स हासिल करने और मशहूर होने के मिशन पर है. क्या लूजर है.
विकास कोहली को पोस्ट पर फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. फैंस का कहना है कि विकास कोहली को राहुल को इससे भी तगड़ा जवाब देना चाहिए.
बता दें कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब विराट कोहली ने एक फैन पेज पर एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर लाइक की थी. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि 'इंस्टाग्राम एल्गोरिदम गड़बड़ी' की वजह से ऐसा हुआ. उन्होंने तस्वीर नहीं लाइक की.
विराट के इस रिएक्शन का राहुल वैद्य ने खूब मजाक उड़ाया. वो लगातार विराट और उनके फैंस को जोकर कह रहे हैं. ऐसे में अब विराट के भाई ने राहुल को जवाब दिया है. वैसे आप किसकी तरफ हैं?