कोहली-अनुष्का की उंगली में दिखा ये खास डिवाइस, कैमरा से छिपाया, जानें है क्या?

13 MAY 2025

Credit: Instagram

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हाल ही में वृंदावन में मौजूद प्रेमानंद महाराज के आश्रम में उनके दर्शन करने पहुंचे.

अनुष्का-विराट की उंगलियों में क्या?

कपल नें दंडवत प्रणाम कर महाराज का आशीर्वाद लिया और ढेर सारी बातचीत की. इस दौरान दोनों भगवान का नाम भी जपते रहे. 

इसका सबूत देती कुछ तस्वीरें सामने आईं, जहां विराट-अनुष्का की उंगलियों में डिजिटल टैली इलेक्ट्रोनिक फिंगर क्लिकर रिंग दिखी. 

विराट महाराज की बातें हाथ जोड़कर सुन रहे थे. इस दौरान उनके अंगूठे में पिंक कलर का डिजि मीटर लगा हुआ दिखा. 

वहीं अनुष्का भी ये रिंग पहने दिखीं. हालांकि वो हाथ नीचे किए इसे छुपाती नजर आईं. कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

बता दें, डिजिटल टैली काउंटर या इलेक्ट्रॉनिक टैली काउंटर का इस्तेमाल भगवान का नाम का कितनी बार जप किया गया के लिए भी होता है. 

वहीं खेल में स्कोर ट्रैक करने, रनिंग लैप्स की संख्या रिकॉर्ड करने, रस्सी कूदने, शटलकॉक किकिंग, पार्टी के मेहमानों, बुनाई और बहुत कुछ करने के लिए कर सकते हैं. 

बता दें, विराट ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया है, जिसके बाद उन्होंने महाराज का आशीर्वाद लिया. वो और अनुष्का प्रेमानंद जी के भक्त हैं.