20 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर नन्हे राजकुमार का आगमन हुआ है. ये खुशखबरी मिलने के बाद से फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. कोहली और बेबी अकाय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
कपल को फैंस और फिल्म और क्रिकेट की दुनिया के सेलेब्स से बधाई मिल रही है. इस बीच विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने भी खुशी जताई है.
भावना ने घर में आए नन्हे मेहमान को लेकर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है. इसमें विराट और अनुष्का का बयान है. साथ में उन्होंने बताया कि वो कितनी खुश हैं.
कोहली और अनुष्का के बयान को शेयर करते हुए भावना ने लिखा, 'खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. खुशियां, सुकून, आभार.'
इस पोस्ट से साफ है कि भावना कोहली ढींगरा दूसरी बार बुआ बनकर बेहद खुश हैं. उनकी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस उन्हें भी बधाई दे रहे हैं.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बाद कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन किया था, जिसमें कई सेलेब्स और पीएम मोदी पहुंचे थे.
शादी के तीन साल बाद कपल ने जनवरी 2021 में बेटी वामिका का स्वागत किया था. अब दोनों बेटे अकाय के पेरेंट बन गए हैं. कपल को ढेरों बधाई!