11 December 2022 Photo/Video Credit: Instagram

'मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी', अनुष्का ने शेयर की विराट की अनसीन फोटोज

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ये पांचवी शादी की सालगिरह है. 

चाहे स्पोर्ट्स हो या फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया, दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट है.

विराट ने एक खूबसूरत फोटो शेयर कर अनुष्का को वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दी. 

विराट ने जहां एक प्यार भरा नोट लिखा तो वहीं अनुष्का ने पति की कई फोटोज शेयर की, जिसमें एक फोटो उनकी डिलीवरी के वक्त की है.

अनुष्का ने इस फोटो को शेयर कर बताया कि कैसे विराट उनके लेबर पेन के दौरान साथ रहे और बाद में थक कर हॉस्पिटल बेड पर सो गए. 

अनुष्का ने विराट के साथ बिताई कई यादों को फैंस के साथ शेयर किया और हर फोटो की डिटेल्स दी. 

अनुष्का ने कहा- हम दोनों ही एक दूसरे को पाकर कितने लकी हैं, ये इन तस्वीरों से पता चलता है.

अनुष्का ने कहा- हमारे प्यार को सलाम, मैं तुमसे आज, कल और हमेशा प्यार करती रहूंगी.

अनुष्का और विराट की शादी 11 दिसंबर 2017 को हुई थी, कपल की एक बेटी वामिका है.