न विदेश की सैर-न दोस्तों संग पार्टी, संन्यास के बाद अनुष्का संग क्यों वृंदावन पहुंचे कोहली?

13 MAY 2025

Credit: Instagram

मोस्ट लविंग कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन में दर्शन के लिए पहुंचे हैं. उनका वीडियो भी सामने आया. 

विराट-अनुष्का ने की पूजा

विराट-अनुष्का यहां महाराज प्रेमानंद के दर्शन करने पहुंचे. वीडियो में हालांकि कपल के साथ बच्चे नजर नहीं आए.

विराट-अनुष्का पहले भी कई बार संत के दर्शन कर चुके हैं. वो उनके भक्त हैं. उनसे हर जरूरी काम की सलाह लेते हैं. 

दोनों बेटे अकाय के जन्म के बाद भी यहां आशीर्वाद लेने गए थे. अनुष्का संग महाराज प्रेमानंद के दर्शन करने विराट अपने संन्यास के ऐलान के बाद पहुंचे.

हाल ही में उन्होंने पोस्ट कर अनाउंस किया था कि वो टेस्ट क्रिकेट मैच से रिटायरमेंट ले रहे हैं. उन्होंने बताया था कि ब्लू जर्सी पहने उन्हें 14 साल हो चुके हैं. 

पूछे जाने पर कि विराट अब अपना समय कहां बिताना पसंद करेंगे तो विराट ने कहा था कि वो अनुष्का संग घूमना-फिरना क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे. 

विराट अपनी बातों के पक्के हैं. ऐलान के तुरंत बाद ही वो वृंदावन में संत के आश्रम में अपनी मौजूदगी दर्द कराने पहुंचे. न वो विदेश की सैर पर गए. न किसी पार्टी का हिस्सा बने.