अनुष्का शर्मा अक्सर ही अपने एलिगेंट अंदाज के लिए सुर्खियां बटोर लेती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ.
अनुष्का डियॉर फॉल 2023 इवेंट में अपने पति विराट कोहली संग पहुंची थीं. इस दौरान कपल का स्टाइल देखने लायक था.
अनुष्का की कमर पर हाथ डाले विराट ने भी पैपराजी को कई पोज दिए. दोनों कपल गोल्स सेट करते नजर आए.
अनुष्का ने इस दौरान डियॉर की येलो ड्रेस पहनी हुई थी. इस लॉन्ग गाउन के साथ एक्ट्रेस ने बाल खुले रखे थे और न्यूड मेकअप किया था.
वहीं अनुष्का ने छोटा-सा हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था. ये बैग भी डियॉर ब्रांड का है, और इसकी कीमत साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है.
अनुष्का के साथ इस इवेंट में पहुंचे विराट ने भी स्टाइल के मामले में पत्नी को बखूबी कॉम्प्लिमेंट किया.
विराट ने खाकी सूट के साथ व्हाइट शर्ट और स्नीकर्स मैच किया था. क्रिकेटर काफी हैंडसम लग रहे थे.
दोनों को साथ में इवेंट में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. यूजर्स ने कपल की जमकर तारीफ की.
फैंस ने कहा- ये कपल हमेशा ही दिल खुश कर देता है. अनुष्का-विराट बॉलीवुड के पावर कपल हैं.