17 Aug 2025
Photo:Instagram/@trendvkohli
क्रिकेट के किंग विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की जोड़ी अक्सर ही फैंस के बीच में चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
Photo:Instagram/@trendvkohli
फैंस दोनों को साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं. दोनों इस समय अपने परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं.
Photo:Instagram/@trendvkohli
हाल ही में दोनों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अनुष्का और कोहली लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo:Instagram/@trendvkohli
वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहा है कि कोहली और अनुष्का एक विदेशी कपल के साथ कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo:Instagram/@trendvkohli
इस लंबी बातचीत के दौरान कोहली और अनुष्का हंसते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस में ये चर्चा शुरू हो गई है कि आखिरी दोनों क्या बातचीत कर रहे हैं?
Photo:Instagram/@trendvkohli
इस वीडियो में कोहली के एक हाथ में ब्लैक छाता है, तो वहीं दूसरे हाथ में पानी का बड़ी बोतल है. वहीं अनुष्का हरे रंग का हैंड बैग कंधे पर लटकाए नजर आ रही है.
Photo:Instagram/@trendvkohli