विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी साथ नजर आते हैं, फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं. सोमवार को भी ऐसा ही हुआ.
कपल बेंगलुरु के एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ गया था. वहां लंच एंजॉय करने के बाद दोनों जैसे ही बाहर निकले, लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया.
हर किसी को विरुष्का की एक झलक पानी थी. वे जोर से कपल का नाम पुकारने लगे. किसी तरह से कपल बाहर आया तो लोगों ने उन्हें घेर लिया.
विराट ने पत्नी अनुष्का को लोगों की भीड़ से प्रोटेक्ट किया. एक शख्स तभी एक्ट्रेस के साथ सेल्फी क्लिक करने की कोशिश करने लगा.
वीडियो में साफ नजर आता है कि विराट को फैन की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. वे उस शख्स को ऐसा करने से रोकने लगे.
विराट ने गुस्से में शख्स को दूर हटाया और पत्नी अनुष्का को गाड़ी के अंदर सुरक्षित बैठने में मदद की.
विराट का ये प्रोटेक्टिव साइड देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं. उनका कहना है विराट कोहली परफेक्ट हसबैंड हैं.
विराट और अनुष्का को साथ में देखना फैंस के लिए हमेशा ही ट्रीट होता है. इसलिए उन्हें साथ में क्लिक करने का लोग मौका नहीं छोड़ते.
लेकिन कभी कभी सिचुएशन ऑउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है. तब जाकर सेलेब्रिटी को रिएक्ट करना पड़ता है. जैसे कोहली ने किया.