अनुष्का संग मुंबई लौटे कोहली, पैपराजी को देखकर क्यों हुए नाराज, वजह थी ये

20 NOV 2023

Credit: Instagram

वर्ल्ड कप मैच ओवर हो चुका है. विराट कोहली अनुष्का संग अपने घर को लौट चुके हैं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पैप्स को देख नाराज कोहली

अनुष्का और विराट दोनों ही एयरपोर्ट के प्राइवेट टर्मिनल से बाहर निकलते नजर आए. लेकिन वहां भी पैप्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 

एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को देख विराट और अनुष्का काफी नाराज हुए. इसकी एक खास वजह थी. 

विराट अक्सर ही परिवार के साथ बाहर जाते हुए अपनी टीम से पैप्स को फोटो खींचने के लिए मना करने को कहते हैं. 

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. विराट के बाद जब अनुष्का बाहर आईं, तो उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया. फिर वो जाकर कार में बैठीं. 

लेकिन ऐसा क्यों? इसकी वजह है कपल की बेटी वामिका. अनुष्का-विराट नहीं चाहते कि उनकी बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर आए. 

ऐसे में पैप्स को वहां बाहर खड़ा देख विराट ने तुरंत इशारा किया. वीडियो में उनकी टीम की साथी फोटोग्राफर्स को मना करती भी नजर आ रही है. 

वीडियो पर फैंस के भी रिएक्शन आ रहे हैं. कमेंट कर यूजर्स उन्हें -पावर कपल और किंग कोहली बता रहे हैं. 

यूजर्स ने लिखा- सब हट जाओ...किंग कोहली अपनी वाइफ के साथ आए हैं. आप बहुत अच्छा खेले हैं.