24 April, 2023 Photos: Instagram

अनुष्का ने कोहली संग जिम में मारा डांस पर चांस, क्र‍िकेटर का हुआ ऐसा हाल

विरुष्का का डांस वायरल

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी साथ आते हैं, कपल्स गोल्स देते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर पति कोहली संग डांस का वीडियो शेयर किया है. दोनों पंजाबी बीट्स पर स्टेप्स मिलाते दिखे. 

विरुष्का जिम में डांस पर चांस मार रहे हैं. दोनों फुलऑन एनर्जी और स्वैग के साथ जिम में एंट्री करते हैं.

फिर एक दूसरे को टशन दिखाते हुए डांस करते हैं. लूज शर्ट-रिप्ड डेनिम जींस में अनुष्का किलर लगीं. ब्लैक टी-शर्ट, ट्रैक पैंट और कैप में कोहली हैंडसम दिखे.

दोनों एक पैर उठाकर फुलऑन एनर्जी में डांस करते हैं. लेकिन तभी विराट के पैर में मोच आ जाती है.

डांस करते करते वे अचानक रुक जाते हैं और पैर को संभालते हुए फ्रेम से बाहर निकलते हैं. पति का ऐसा हाल देख अनुष्का जोर से हंसती हैं.

विराट और अनुष्का की हमेशा की तरह किलर केमिस्ट्री दिखी है. फैंस क्यूट, लवली, मेड फॉर ईच अदर जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.

क्रिकेटर की बहन भावना ने कमेंट में हार्ट और क्लैप इमोजी बनाया है. कपल की फिटनेस को लोग इंस्पायर कर रहे हैं. 

विराट एक और वजह से ट्रेंड हो रहे हैं. उन्होंने 23 अप्रैल को हुए आईपीएल मैच में मैदान से पत्नी अनुष्का को फ्लाइंग KISS दी थी. उनका रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.