सोशल मीडिया स्टार बना अनुष्का का बेटा, 24 घंटे में बने हजारों Fake अकाउंट

21 Feb 2024

Credit: Instagram

काफी महीनों से अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा हो रही थी. 20 फरवरी को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दूसरी बार मां बनने की गुड न्यूज शेयर की.

 स्टार बना अनुष्का का बेटा

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम अकाय रखा है. कपल ने जैसे ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने का ऐलान किया, फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. 

सोशल मीडिया पर अकाय के नाम की गूंज है. किंग कोहली और अनुष्का का बेटा ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इंटरनेट पर Meme की बाढ़ सी आ गई है.  

अनुष्का और विराट के लाडले का क्रेज लोगों के ऐसे सिर चढ़ कर बोल रहा है कि 24 घंटे के अंदर ही अकाय के नाम के हजारों फेक अकाउंट बन गये हैं.

आप इंस्टाग्राम पर बस अकाय लिखिये और तमाम फर्जी अकाउंट आपकी नजरों के सामने होंगे.

फैंस ने पैदा होते ही अनुष्का और विराट के बेटे को स्टार बना दिया है. सोचिये जब अकाय अभी महज 6 दिन का तब लोग उसके लिए इतने क्रेजी हैं, जब वो बड़ा होगा, तो सबका क्या हाल होगा. 

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया था. अकाय के जन्म के पांच दिन बाद उन्होंने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी फैंस को दी. आम जनता हो या सेलेब्स हर विराट-अनुष्का की खुशी में खुश दिखाई दे रहा है.