8 July 2025
Credit: X Virat-Anushka Fan Club
इन दिनों दुनियाभर के लोगों में विंबलडन का क्रेज देखने को मिल रहा है. प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और डेविड बैकहम जैसी बड़ी हस्तियां ऐतिहासिक टेनिस टूर्नामेंट को देखने पहुंच चुकी हैं.
Credit: Virat Kohli Instagram
वहीं अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी विंबलडन का लुत्फ उठाने पहुंचे. सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Credit: Virat Kohli Instagram
7 जुलाई को विराट-अनुष्का विंबलडन के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में दिखाई दिए. टूर्नामेंट में वो नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करते दिखे.
Credit: X Virat-Anushka Fan Club
एक तरफ जहां अनुष्का व्हाइट कलर के कोट में दिख रही हैं. वहीं विराट ब्राउन कलर का कोट पहने दिखे.
Credit: X Virat-Anushka Fan Club
तस्वीरों में क्रिकेटर पूरी तरह से मैच में फोकस बनाए हुए हैं. वहीं अनुष्का फोन में बिजी नजर आईं.
Credit: X Virat-Anushka Fan Club
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर विंबलडन को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की है, जिससे पता चल रहा है कि वो टूर्नामेंट को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.
Credit: Virat Kohli Instagram
वायरल तस्वीरों में अनुष्का-विराट का बदला अंदाज फैन्स को खूब भा रहा है. फैन्स अपने फेवरेट कपल पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं.
Credit: Anushka Sharma Instagram