अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे से बेपनाह प्यार करते हैं. दोनों का प्यार जगजाहिर है.
विराट अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं.
एयरपोर्ट पर अब विराट अपनी डार्लिंग वाइफ संग स्पॉट हुए और उनके रोमांटिक अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया.
एयरपोर्ट पर विराट स्पेशल स्वेट शर्ट में स्पॉट हुए. विराट की स्वेट शर्ट पर अनुष्का के नाम का A और दिल बना है.
विराट के एयरपोर्ट लुक से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपनी लेडी लव से कितनी शिद्दत से मोहब्बत करते हैं.
विराट की स्वेट शर्ट पर अनुष्का के नाम का A और रेड हार्ट बना देखकर फैंस तो क्रेजी हो रहे हैं.
विराट ने साबित कर दिया है कि वो शानदार क्रिकेटर होने के साथ बेस्ट लविंग हसबैंड भी हैं.
पत्नी अनुष्का के नाम की स्वेट शर्ट पहने विराट कोहली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
विराट ने अनुष्का संग एयरपोर्ट पर कई पोज दिए. दोनों ने खुलेआम एक दूसरे पर प्यार लुटाया. दोनों ने फैंस का दिल जीत लिया है.