23 फरवरी 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दांतों का डॉक्टर, पहले बना कॉमेडियन, ऐसे बना आमिर-शाहरुख की आवाज, जानें पूरी कहानी 

कौन है ये कॉमेडियन?

अगर आप एंटरटेनमेंट की दुनिया से वाकिफ हैं तो आपने सुमेध शिंदे का नाम जरूर सुना होगा. सुमेश एक जाने-माने मिमिक्री आर्टिस्ट हैं.

मिमिक्री आर्टिस्ट सुमेध शिंदे शाहरुख खान, आमिर खान, ऋतिक रोशन से लेकर सोनू निगम तक की आवाज वो निकालते हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने अजय देवगन, आमिर खान और शाहरुख खान के लिए उनकी फिल्मों और विज्ञापनों की डबिंग भी की है.

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में डबिंग के लिए सुमेध शिंदे को क्रेडिट भी दिया गया है. वो कई बार आमिर की मिमिक्री कर चुके हैं.

सुमेध का टैलेंट सिर्फ एक भाषा तक सीमित नहीं है. वो हिंदी के साथ-साथ मराठी और पंजाबी में भी डबिंग करते हैं.

मिमिक्री और सिंगिंग करने वाले सुमेध शिंदे प्रोफेशनल रूप से एक डेन्टिस्ट है. यानी शुरुआत से ही उनका काम लोगों की मुस्कान का ख्याल रखना है.

डेन्टिस्ट होने के साथ-साथ सुमेध ने अपने पैशन को फॉलो करना शुरू किया था. वो इंडियन आइडल 4 में गए, जहां उन्हें जावेद अख्तर, अनु मलिक और अल्का याग्निक ने काफी पसंद किया.

यही सुमेध के करियर का टर्निंग पॉइंट था. बताया जाता है कि जावेद उनके टैलेंट से इतने खुश हुए कि उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के सामने मिमिक्री करने के लिए खास सुमेध को बुलाया था.

इसके बाद सुमेध ने कुछ कॉमेडी शोज में भी काम किया. आज उनकी अपनी पहचान है और का फिल्मों और वेब शोज में बॉलीवुड के बड़े सेलेब्स की मिमिक्री करते हैं.