18 July 2025
Photo: Instagram @_monalisa_official
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा फैन्स के बीच बहुत तेजी से पॉपुलर हुईं. इनकी आंखों ने न जाने कितने दिलों पर वार किया. मोनालिसा, हीरोइन बन चुकी हैं.
Photo: Instagram @_monalisa_official
आजकल मोनालिसा, मध्य प्रदेश के पिछोर में हैं. वो किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. पिछोर में मोनालिसा का क्रेज फऐन्स के बीच काफी ज्यादा देखने को मिला.
Photo: Instagram @_monalisa_official
मोनालिसा की एक झलक देखने के लिए हजार से भी ज्यादा लोग वहां आ गए, जहां एक्ट्रेस शूटिंग कर रही थीं. हूटिंग करने लगे और मोनालिसा का नाम बोलने लगे.
Photo: Instagram @_monalisa_official
फैन्स के बीच इतना प्यार देखकर मोनालिसा इमोशनल होती नजर आईं. उन्होंने फैन्स से माइक पर कहा कि मैं आप सभी लोगों से मिलकर बहुत खुश हूं.
Photo: Instagram @_monalisa_official
सोशल मीडिया पर मोनालिसा का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो रहा है. देखा जा सकता है कि मोनालिसा ने कम समय में अपने कितने सारे फैन्स बना लिए हैं.
Photo: Instagram @_monalisa_official
मोनालिसा की टीम के एक सदस्य, वहां उमड़ी भीड़ से कहते दिख रहे हैं कि वो जगह को खाली कर दें, क्योंकि वहां पर शूटिंग होनी है.
Photo: Instagram @_monalisa_official
मोनालिसा भी अपने फैन्स से वादा करती नजर आती हैं कि वो अगले दिन उन सभी से बातचीत करेंगी, पर अभी के लिए वो जगह सभी लोग खाली कर दें.
Photo: Instagram @_monalisa_official