monalisa 1ITG 1739175814281

खुद को सारा अली खान से सुंदर समझ रहीं मोनाल‍िसा, ट्रोल्स बोले- घमंड आ गया...

AT SVG latest 1

28 FEB

Credit: Instagram

monalisa 1ITG 1740041728884

महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को आज पूरा इंडिया पहचानता है. कजरारी आंखों और मासूमियत से उन्होंने लोगों का दिल जीता.

ट्रोल हुईं मोनालिसा

MONALISA 4ITG 1739864775049

मोनालिसा फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. उनका मेकओवर हो चुका है. स्टाइलिंग से लेकर हेयरस्टाइल तक सब बदल चुका है.

इस बीच मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद को सारा अली खान से ज्यादा सुंदर समझ रही हैं.

Snapinstapp_video_AQPjJ3yfIBP7zCDoEPqDnkVosjnFsTsjAoTN5qkBPea38ydXLxSLnNLGdPoWJ6y4Uo_l3WqFdfykpqrYrCAkMr_BqpmLMK5hEwS-R-MITG-1740727853926

Snapinstapp_video_AQPjJ3yfIBP7zCDoEPqDnkVosjnFsTsjAoTN5qkBPea38ydXLxSLnNLGdPoWJ6y4Uo_l3WqFdfykpqrYrCAkMr_BqpmLMK5hEwS-R-MITG-1740727853926

monalisa 1ITG 1740379297683

मोनालिसा वीडियो में कहती हैं- मेरे कान के ईयरिंग्स, नाक की लौंग, लिपस्टिक सब हटवा दिया था. आंखों से काजल भी हटवा दिया था.

monalisa 2ITG 1739175815872

वो कह रहे थे- हीरोइन तो यही दिख रही है. बाकी बॉलीवुड वाली हीरोइनें तो पीछे रह जाएंगी. मोनालिसा ने ये बात कहते हुए सारा अली खान का नाम लिया.

monalisa 4ITG 1739175819273

मोनालिसा का ये बयान सुनने के बाद यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. लोगों को लगता है वो स्टार बनने के बाद कुछ भी बोल रही हैं.

monalisa 6ITG 1739175823304

एक यूजर ने कहा- मोनालिसा को घमंड हो गया है. दूसरे ने लिखा- खुद को कंपेयर भी कर रही है तो सारा से, क्या मजाक है?

monalisa 5ITG 1739175821314

यूजर ने लिखा- ये कुछ ज्यादा ही हो गया. किसी ने वायरल गर्ल की तुलना उर्वशी रौतेला से कर दी. क्योंकि आजकल वो अपनी तारीफ करने में बिजी रहती हैं.

monalisa 7ITG 1739175825293

लोगों का कहना है मोनालिसा के लिए घमंड बुरी चीज है. वरना इनका हाल ही रानू मंडल जैसा हो जाएगा. आपका क्या कहना है मोनालिसा के बयान पर?