28 FEB
Credit: Instagram
महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को आज पूरा इंडिया पहचानता है. कजरारी आंखों और मासूमियत से उन्होंने लोगों का दिल जीता.
मोनालिसा फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं. उनका मेकओवर हो चुका है. स्टाइलिंग से लेकर हेयरस्टाइल तक सब बदल चुका है.
इस बीच मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो खुद को सारा अली खान से ज्यादा सुंदर समझ रही हैं.
Snapinstapp_video_AQPjJ3yfIBP7zCDoEPqDnkVosjnFsTsjAoTN5qkBPea38ydXLxSLnNLGdPoWJ6y4Uo_l3WqFdfykpqrYrCAkMr_BqpmLMK5hEwS-R-MITG-1740727853926
Snapinstapp_video_AQPjJ3yfIBP7zCDoEPqDnkVosjnFsTsjAoTN5qkBPea38ydXLxSLnNLGdPoWJ6y4Uo_l3WqFdfykpqrYrCAkMr_BqpmLMK5hEwS-R-MITG-1740727853926
मोनालिसा वीडियो में कहती हैं- मेरे कान के ईयरिंग्स, नाक की लौंग, लिपस्टिक सब हटवा दिया था. आंखों से काजल भी हटवा दिया था.
वो कह रहे थे- हीरोइन तो यही दिख रही है. बाकी बॉलीवुड वाली हीरोइनें तो पीछे रह जाएंगी. मोनालिसा ने ये बात कहते हुए सारा अली खान का नाम लिया.
मोनालिसा का ये बयान सुनने के बाद यूजर्स ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं. लोगों को लगता है वो स्टार बनने के बाद कुछ भी बोल रही हैं.
एक यूजर ने कहा- मोनालिसा को घमंड हो गया है. दूसरे ने लिखा- खुद को कंपेयर भी कर रही है तो सारा से, क्या मजाक है?
यूजर ने लिखा- ये कुछ ज्यादा ही हो गया. किसी ने वायरल गर्ल की तुलना उर्वशी रौतेला से कर दी. क्योंकि आजकल वो अपनी तारीफ करने में बिजी रहती हैं.
लोगों का कहना है मोनालिसा के लिए घमंड बुरी चीज है. वरना इनका हाल ही रानू मंडल जैसा हो जाएगा. आपका क्या कहना है मोनालिसा के बयान पर?