पहलगाम नरसंहार पर वायरल गर्ल मोनालिसा का छलका दर्द, बोलीं- इतनी नफरत क्यों...

24 APR 2025

Credit: Instagram

हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक घटना में कई मासूम नागरिकों की जान चली गई. 

मोनालिसा ने जताया दुख

इस घटना पर आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा और दुख जताया है. अब मोनालिसा ने भी रिएक्शन दिया है.

प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई इंदौर की मोनालिसा ने भी पहलगाम आंतकी हमले पर दुख जताते हुए एक सवाल भी उठाया है.

मोनालिसा ने बैक-टू-बैक दो पोस्ट शेयर किए और बताया कि इस घटना से उन्हें भी कितना दर्द महसूस हो रहा है. वो तड़प उठी हैं. 

मोनालिसा ने लिखा- मौत ने भी सिर्फ धर्म देखा. पहलगाम कश्मीर में आतंकवादियों ने 25 निर्मम लोगों की हत्या की, आखिर इतनी नफरत क्यों हिंदुओ से?

इसी के साथ मोनालिसा ने एक और तस्वीर शेयर की जहां नकाबपोश आतंकवादियों के साथ लिखा था- जात नहीं, धर्म पूछा.  

मोनालिसा के पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स उन्हें इन सब मामलों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. एक ने लिखा- आपको ये सब पोस्ट करने की जरूरत नहीं है.

वहीं मोनालिसा के इस भावुक मैसेज को फैंस का सपोर्ट मिल रहा है. कई लोगों ने कमेंट कर के लिखा कि आपने हमारे दिल की बात कही. 

बता दें, मोनालिसा अब फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं. वो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ना-लिखना भी सीख रही हैं.