BB में हाथापाई, अविनाश- दिग्विजय के बीच हुई भयंकर धक्का-मुक्की, वॉयलेंस देख चिल्लाईं लड़कियां फिर...

13 NOV

Credit: Social Media

बिग बॉस में हर साल कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा और धक्का-मुक्की देखने को मिलता है. इस बार भी कई दफा कंटेस्टेंट्स अपना आपा खोते नजर आए हैं. 

BB में हाथापाई

लेकिन अब शो के कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा और दिग्विज सिंह के बीच इस सीजन की सबसे भयंकर लड़ाई हो गई है. 

शो के प्रोमो में देख सकते हैं कि एक टास्क के दौरान दिग्विजय और अविनाश के बीच बहस-बाजी हो जाती है. 

दिग्विजय फिर अविनाश से कहते हैं- तेरी आंखों में जो डर दिखता है, वो देखकर मुझे मजा आता है. इसपर अविनाश पलटवार करते हुए कहते हैं- टास्क कर डर क्यों रहा है?

बहस-बाजी के बीच दोनों अपना आपा खो बैठे और दिग्विजय फिर सीने से अविनाश को धक्का दे देते हैं. फिर अविनाश ने भी पलटवार करते हुए दिग्विजय को धक्का दिया. 

देखते ही देखते दिग्विजय और अविनाश के बीच हाथापाई शुरू हो गई. दोनों एक दूसरे संग फिजिकल हो गए. 

अविनाश के धक्का देने पर दिग्विजय दूर जाकर धड़ाम से जमीन पर गिरे. सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने फेवरेट सेलेब्स को सपोर्ट कर रहे हैं. 

लेकिन इस हाथापाई के बाद बिग बॉस और सलमान खान का रिएक्शन क्या होगा, ये देखने वाली बात होगी. क्या उन्हें शो से बाहर किया जाएगा या फिर वॉर्निंग दी जाएगी. ये जानने के लिए देखते रहिए बिग बॉस.