रियलिटी शो का स्टार सिंगर, खुद को समझने लगा शाहरुख, बर्बाद हुआ करियर

2 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'इंडियन आइडल' टीवी के पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक है. अब फैंस में 'इंडियन आइडल 14' को लेकर एक्साइटमेंट दिखाई दे रही है. ये शो सिर्फ लोगों का मनोरंजन ही नहीं करता, बल्कि इसने कई लोगों का करियर भी बनाया है.

कहां हैं विनीत सिंह?

सिंगर विनीत सिंह ने भी अपने करियर को नई पहचान देने के लिए 'इंडियन आइडल 13' में हिस्सा लिया था. वही विनीत जो Sa Re Ga Ma Pa Singing Superstar (2005) से घर-घर पॉपुलर हुए थे. 

दुबले-पतले से दिखने वाले विनीत के टैलेंट को हिमेश रेशमिया ने पहचाना और अपनी टीम में ले लिया. शो में आकर विनीत ने अपनी आवाज से हर किसी को इंप्रेस किया.

विनीत शो के विनर नहीं बने, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती चली गई. विनीत के सिर पर उनके गुरु हिमेश रेशमिया का हाथ था. हिमेश के सपोर्ट और अपने टैलेंट की वजह विनीत लगातार आगे बढ़ते गये.

विनीत सिंह ने हुक्का बार और प्रेम रतन धन पायो जैसे सॉन्ग में अपनी आवाज का जादू बिखेरा. एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने कहा था कि सारेगामापा के बाद उनकी लाइफ काफी बदल गई थी.

वो इतने बिजी हो चुके थे कि फैमिली से मिलने या बात करने का वक्त नहीं था. विनीत ने कहा था कि मैं खुद को शाहरुख खान समझने लगा था.

इसलिए उन्होंने सोचा कि अब तक वो लोगों के हिसाब से काम करते थे, लेकिन वक्त आ चुका है जब चीजें उनके हिसाब से होनी चाहिये. बस यहीं से विनीत का खराब दौर शुरू हुआ. उन्होंने कई ऑफर छोटे समझ कर ठुकरा दिये.

विनीत के घमंड ने उनके करियर पर ब्रेक लगा दिया था. एक वक्त पर वो मुंबई वाला घर छोड़कर लखनऊ अपने घर वापस जाना चाहते थे. पर फिर मां के कहने पर उन्होंने खुद को नया मौका दिया. 

इसके बाद वो इंडियन आइडल 13 के मंच पर अपना करियर संवारने आ गये हैं, जहां उन्हें खूब पसंद किया गया. एक बार फिर सिंगर की लाइफ ट्रैक पर आ चुकी है. 

हाल ही में उनका बैड बॉय फिल्म से इंस्टा विच स्टोरी गाना रिलीज किया गया, जिसे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है.