8 Mar 2025
Credit: Vineet Kumar Singh
कुछ महीनों पहले विनीत कुमार सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया है. लेकिन आलिया भट्ट जब यंग थीं तो अपने पिता महेश भट्ट की गोद में बैठती थीं. आज वो मूवी स्टार हैं.
आज भी विनीत खुद को स्ट्रगल ही करते हुए देखते हैं. अब एक्टर ने अपने इस बयान पर रिएक्ट किया है. आलिया के काम की सराहना करते हुए विनीत ने कहा- उन्होंने ये सब इसलिए कहा, जिससे लोग आलिया और उनमें फर्क कर पाएं.
"मेरे पास आज भी घर नहीं है. मैं किराए पर रहता हूं. आलिया ने अपने रोल्स के साथ काफी एक्स्पेरिमेंट किया है. शानदार परफॉर्मेंस दी है. पर मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ."
"मुझे ये सब प्रिवलेज नहीं मिली. मैं काम कर रहा हूं, क्योंकि मुझे चिंता रहती है कि आखिर मैं अपने घर के बिल्स कैसे भरूंगा. मेरी आधी जिंदगी इसी में बीत चुकी है."
"अगर मुझे खुद पर काम करना होगा तो मुझे खुद को 6 महीने देने होंगे. मुझे आजादी चाहिए होगी, लेकिन मेरे सिर पर बिल्स भरने की चिंता है."
"मैं आलिया की बात इसलिए यहां कर रहा हूं, क्योंकि मुझे उनका काम पसंद है और अच्छी परफॉर्मेंस देती हैं. लेकिन मेरे पास आज भी बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं."