8 Mar 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि वो वक्त आने पर हर किसी की मदद के लिए हाजिर रहते हैं.
अब तक ना जानें कितने स्टार्स इंटरव्यू में उनके बड़प्पन का जिक्र कर चुके हैं. वहीं अब एक्टर विंदू दारा सिंह ने सलमान को लेकर वो बात शेयर की है, जिसके बारे में अब तक शायद ही किसी को पता होगा.
सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं और सलमान बचपन के दोस्त हैं. मैं उन्हें काफी वक्त से जानता हूं. वो बहुत अच्छे इंसान हैं.
'सलीम अंकल सलमान के आदमी (नदीम) को हर रोज 50 हजार या लाख रुपये देते थे. कहते थे कि अगर कुछ खर्च आ जाए, तो पैसे यूज कर लेना.'
'सलमान का पर्सनल खर्च नहीं होता था. सलमान के पापा जितने भी पैसे देते थे. वो रात तक गरीबों की मदद में लगा देते थे. यही दुआएं हैं, जो आज तक चल रही हैं.'
'सुबह से शाम तक हमारी शूटिंग चल रही होती थी. मैंने सलमान और अक्षय के साथ पांच-पांच मूवीज की हैं. शूटिंग में लोग सलमान से मिलने आते रहते थे. कोई ये पेपर दिखाता था, तो कोई कुछ कहता था.'
'उस समय नदीम और शेरा जज करते थे कि कौन असली कहानी बता रहा है. इसके बाद वो उसे भाई के सामने लेकर जाते थे. तो जितने पैसे होते थे. भाई उसे मदद के लिए दे देते थे.'
'इस तरह महीने का 25-30 लाख रुपये खर्च हो जाता था. आज तक वो लोगों की मदद करते हैं. सलमान के पास सिर्फ एक कार्ड रहता है.'
विंदू बताते हैं कि कभी जो काम नदीम करता था. आज वो काम सलमान के लिए कोई और करता होगा. क्योंकि सलमान ने नदीम को बड़ा बना दिया है. बस इसलिए सलमान हर दिल अजीज हैं.