पहली पत्नी से क्यों हुआ विंदू का तलाक? तब्बू थीं साली, अब कैसा है रिश्ता

9 Mar 2024

Credit: Instagram

विंदू दारा सिंह टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं. टीवी पर उन्हें भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. पर काफी समय से वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बने हैं.

तलाक पर बोले विंदू दारा सिंह 

पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो विंदू की पहली शादी 1996 में तब्बू की बहन फराह नाज से हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया. उनका एक बेटा है, जिसका नाम फतेह है. 

सिद्धार्थ कनन को दिये इंटरव्यू में उन्होंने अपने तलाक और तब्बू संग रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा- तब्बू और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो मेरी साली थीं.

'जाहिर है कि अगर तुम्हारी फैमिली में कोई तलाक हुआ है, तो थोड़ा बहुत बुरा लगता है. तब्बू को इतना बुरा नहीं लगा था. पर हां उनकी मां को लगा था. पर फिर वो भी ठीक हो गई थीं.' 

'क्योंकि सबको समझ आ गया था कि आगे चलकर हम लड़ते जाएं. झगड़े होते रहें और कोर्ट में पड़े रहते, तो ठीक नहीं होता.'

'पहली बात तो कोर्ट में जाना ही नहीं चाहिए. मेरे बेटा फतेह है, जो भी मेरा है वो उसका भी है. तो जब आपको ये पता है कि जो बेटे का हक वो कहीं जाने वाला है, तो वहीं खत्म हो गई बात.'

'पर जब तुम कोर्ट में जाते हो और लड़ते हो. वकील पैसे लेता है. आगे चलकर अगर किसी का भी घर बिकता है, तो उसमें आपके बच्चे का नुकसान है.'

वो कहते हैं कि हमारे हिंदुस्तान में डिवोर्स केस बहुत लंबा-चलता है. अगर कपल ये समझ जाए कि कोर्ट में एक-दूसरे से लड़ने के बजाए वो उन पैसों को बच्चे पर लगा दें, तो बात वहीं खत्म हो जाएगी. 

बता दें कि फराह से तलाक लेने के बाद विंदू ने 2006 में डीना उमारोवा से शादी कर ली, जिससे उन्हें एक बेटी हुई.