बच्चा होने के बाद विक्रांत मैसी की इस बात से नाराज रहती हैं बीवी, एक्टर ने बताया

19 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर न्यू पेरेंट्स हैं. उनके घर 7 फरवरी को बेटे वरदान का जन्म हुआ था. अब एक्टर ने बेबी का ख्याल रखने पर बात की है.

विक्रांत ने कही ये बात

एक इवेंट में विक्रांत ने कहा कि वो अपने बेटे वरदान को खाने के बाद बर्प करवाने में काफी अच्छे हो गए हैं. लेकिन उनकी पत्नी शीतल उनसे एक बात को लेकर नाराज रहती हैं.

विक्रांत ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं अपने बच्चे को बर्प करवाने, उसके डाइपर बदलने में अच्छा हूं. लेकिन मैं ये ज्यादातर नहीं करता हूं.'

'मेरी बीवी इस बात को लेकर मुझसे थोड़ी नाराज है. मुझे लगता है मेरे बेटे को बर्प करवाना मेरा काम है. मेरी ड्यूटी है ये और मैं शायद इसमें अच्छा भी हूं.'

विक्रांत मैसी ने पहली बार पिता बनने के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा है. वो बोले- 'बेहतरीन.' 

'मैंने इस जिंदगी का सपना हमेशा देखा है लेकिन मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मुझे कैसा लग रहा है. क्योंकि जो मैंने सोचा था ये उससे कहीं ज्यादा है.'

विक्रांत और शीतल की शादी साल 2022 में हुई थी. फरवरी 2024 में उनके घर बेटे वरदान का जन्म हुआ था. विक्रांत पिछली बार फिल्म 12वीं फेल में नजर आए थे.