1 July 2025
Credit: Vikrant Massey
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. वो अपने हर किरदार से फैन्स पर गहरी छाप छोड़ते हैं. हाल ही में उन्होंने धर्म को लेकर बात की. ये भी बताया कि उनके घर में सभी धर्म के लोग हैं.
विक्रांत कहते हैं- धर्म एक पर्सनल चॉइस है. मुझे लगता है कि सबके पास जिंदगी जीने की आजादी होनी चाहिए. मेरे लिए धर्म आजादी है. सभी को अपना धर्म चूज करने का हक है.
'मेरे घर पर सभी धर्म के लोग हैं. मेरे पिता हिंदू हैं, मां सिख हैं और भाई मुस्लमान बन गया है. मेरे कई दोस्त ऐसे हैं, जो हिंदू हैं और उन्होंने मुसलमान से शादी की है.'
'मैं सभी धर्मों को मानता हूं. मैं पूजा भी करता हूं. दरगाह जाता हूं और गुरुद्वारा भी जाता हूं. मुझे लगता है कि ऊपर कोई तो है जो देख रहा है. आपको जहां सुकून मिले, वहां जाना चाहिए.'
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि 'मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता. मैंने पहले ऐसी बातें की थीं, तो बहुत सारे सवाल उठे थे. इसके बाद मैंने सोशल मीडिया बंद कर दिया था.'
'मैं कहता हूं कि जिसको जो करना है, वो करे. बस इंसान को इंसान समझो. क्योंकि आज के दौर में लोग इंसान को इंसान समझना भूल गए हैं. मैंने बहुत सारे घर देखें हैं, जहां दूसरे धर्म में शादी करने पर रोक है.'
'पर मेरे घर में ऐसा नहीं है. कई घर ऐसे हैं, जहां दूसरी जाति के लोगों के लिए अलग बर्तन रखे जाते हैं. मैं अपने बेटे को ऐसे बड़ा नहीं करूंगा. मैंने उसके बर्थ सर्टिफिकेट पर उसका धर्म भी नहीं लिखवाया है.'
'सरकार आपको बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म चूज करने का ऑप्शन देती है, मैंने उसे ब्लैंक छोड़ दिया है. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा बस एक अच्छा इंसान बने, क्योंकि अगर वो अच्छा इंसान नहीं बना, तो मेरा दिल टूट जाएगा.'