'मेरा भाई मुसलमान, पिता क्रिश्चियन', विक्रांत ने बताया कैसे एक घर में रहते हैं सारे धर्म

20 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

विक्रांत मैसी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अपनी फिल्म '12वीं फेल' के चलते उन्हें खूब सराहना मिली थी. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने परिवार और बड़े भाई के बारे में बात की है.

विक्रांत ने परिवार पर की बात

विक्रांत मैसी ने बताया कि उनका परिवार कितना अद्भुत है. उनकी मां सिख हैं, उनके पिता क्रिश्चियन, उनके एक बड़े भाई हैं, जिन्होंने यंग ऐज में इस्लाम अपना लिया था और उनकी पत्नी हिंदू है.

उन्होंने कहा, 'मेरे भाई का नाम मोईन है. मुझे विक्रांत कहते हैं. आप सोचेंगे कि मोईन नाम क्यों. उसने इस्लाम अपना लिया था और मेरे परिवार से उसे ये करने दिया.'

विक्रांत ने आगे कहा, 'उन्होंने कहा था कि बेटा अगर तुम्हें उसमें सुकून मिलता है तो जरूर करो. 17 साल की उम्र में उसने इस्लाम अपनाया था, ये बहुत बड़ा कदम था.'

'मेरी मां सिखनी हैं, मेरे पिता चर्च जाने वाले क्रिश्चियन, वो हफ्ते में दो बार चर्च जाते हैं. मैंने छोटी उम्र से धर्म और आध्यात्म को लेकर बहस होती देखी है.'

विक्रांत ने बताया कि उनके पिता से उनके रिश्तेदारों ने सवाल किए थे. वो बोले, 'मेरे पिता से रिश्तेदारों से पूछा था कि उन्होंने मेरे भाई को इसकी 'इजाजत' कैसे दी. पिता ने कहा कि उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए.'

'मेरे पिता ने कहा था कि वो मेरा बेटा है, वो सिर्फ मेरी तरफ जवाबदेह है और उसे जो करना है उसे चुनने का हक है. ये सुनने के बाद मैं खुद धर्म को समझने निकल पड़ा था. ये इंसान का बनाया हुआ है.'

विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर कुछ दिन पहले ही बेबी बॉय के पेरेंट्स बने हैं. ऐसे में उन्होंने बताया कि वो अपने बेटे को रेशनलाईज्म सीखेंगे.

एक्टर ने कहा कि वो बहुत सी हिंदू कल्चर से जुड़ी चीजों में विश्वास रखते हैं. इसका धर्म से कोई रिश्ता नहीं है. वो दिवाली मनाना और लक्ष्मी पूजा जैसी चीजें इसलिए करते हैं क्योंकि ये उनके लाइफस्टाइल का हिस्सा है. उन्होंने शुरू से किया है.