5 March 2024
Credit: Social Media
फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता. विक्रांत की सादगी और उनकी सच्चाई फैंस को काफी पसंद आई.
अब विक्रांत ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में IPS मनोज कुमार जैसा दिखना उनके लिए काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि उन्हें फिल्म में 19 साल के स्टूडेंट के संघर्ष को भी दिखाना था, जो उनसे उम्र में काफी छोटा था.
GQ India को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया- मैंने लगभग डेढ़ साल तक फिल्म की तैयारी की थी. शूटिंग से 3 महीने पहले काफी वर्कशॉप्स लीं, रीडिंग सेशन्स चले.
मुझे वजन कम करना था. अपनी रंगत को सांवला करना था. धूप से मेरी स्किन जल गई थी. मैं तब घबरा गया था. मुझे लगा था कि हमें शूटिंग को कुछ हफ्ते आगे बढ़ाना पड़ेगा.
विक्रांत ने कहा कि धूप से स्किन जलने पर जब उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को इस बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि उन्हें बिना मेकअप के ही शूटिंग करनी चाहिए.
ऐसे में विक्रांत ने फिल्म में सांवला दिखने के लिए मेकअप का सहारा नहीं लिया था, बल्कि धूप में स्किन टेनिंग करके शूटिंग की थी.
हालांकि, विक्रांत ने ये भी माना कि फिल्म में फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन दिखाने से ज्यादा इमोशनल जर्नी दिखाना ज्यादा मुश्किल था.
बता दें कि '12वीं फेल' IPS मनोज कुमार शर्मा की कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने IPS बनने के लिए काफी मुश्किलों का सामना किया था.