vikrant massey the sabarmati report

साबरमती एक्सप्रेस की असली कहानी ला रहे विक्रांत, लगातार मिल रहीं धमकियां, बोले- मैंने इससे...

AT SVG latest 1

7 नवंबर 2024

फोटो सोर: इंस्टाग्राम

vikrant 10

विक्रांत मैसी अपनी नई फिल्म 'द साबरमती एक्सप्रेस' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 6 नवंबर को रिलीज हुआ. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्रांत ने बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

विक्रांत को मिल रही धमकी

vikrant massey 1

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस के हादसे की सच्ची घटना को दिखाया गया है. ये हादसा गुजरात के गोधरा के पास हुआ था. 

ridhi dogra vikrant massey raashi khanna

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्रांत मैसी से पूछा गया कि क्या पिक्चर में काम करने को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इसपर एक्टर ने हां में जवाब दिया.

vikrant 6

विक्रांत मैसी ने कहा, 'क्या मुझे धमकियां आई हैं? आपने मेरा फोन और इंस्टाग्राम हैक तो नहीं करके रखा? जी हां, ये मुझे किसी ने पूछा नहीं. मैंने अभी तक कहा नहीं क्योंकि किसी ने पूछा नहीं.'

vikrant massey 8

उन्होंने आगे कहा, 'जी हां, आई हैं, और आ रही हैं. लेकिन जैसा मैंने कहा कि हम कलाकार हैं और हम कहानियां बोलते हैं और लोग क्या बोलते हैं, उनको क्या लगता है...'

vikrant massey 13

'ये फिल्म, मैं एकता की बात से बात लेकर एक बार फिर आपके सामने साफ कर देना चाहता हूं कि ये फिल्म पूरी तरह तथ्यों पर आधारित है.' 

vikrant massey 9

'दुर्भाग्य से अबतक आपने ये फिल्म देखी नहीं है, तो आपको ये सोच नहीं बनानी चाहिए कि ये सिर्फ एक पहलू की बात करती है.'

vikrant massey 10

'पूरी तीन मिनट के वीडियो में हमारे लोकतंत्र का जो चौथा स्तम्भ है, वो है मीडिया, उसके योगदान, उसका क्या पक्ष था, उसकी क्या प्रतिक्रिया थी... 27 फरवरी 2002 को जो हुआ, उसके ऊपर वो भी है.'

vikrant massey 1

विक्रांत ने अंत में कहा, 'मैं इस बात से (धमकियों से) डील कर रहा हूं. हम एक टीम के रूप में भी इसका सामना कर रहे हैं और लगता है कि आने वाले वक्त में भी करेंगे.' 

vikrant massey 11

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे धीरज सरना ने बनाया और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. विक्रांत संग फिल्म में ऋद्धि डोगरा और राशी खन्ना हैं.