vikrant massey and sheetal thakur 14

वाइफ शीतल नहीं, इस एक्ट्रेस के प्यार में पड़े विक्रांत मैसी, फोटो की शेयर

AT SVG latest 1

29 दिसंबर 2023

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

vikrant massey 8

फिल्म '12वीं फेल' के साथ साल 2023 अपने नाम करने वाले एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों बेहद खुश हैं. उनकी फिल्म की तारीफ तो हो ही रही है, साथ ही वो जल्द अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं.

विक्रांत को हुआ प्यार

vikrant massey 9

इस बीच विक्रांत को किसी दूसरी एक्ट्रेस से प्यार हो गया है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है. एक्ट्रेस संग विक्रांत की फोटो वायरल हो गई है.

vikrant massey 13

असल में विक्रांत मैसी ने अपना बेस्ट फैन बॉय मोमेंट जिया है. हाल ही में उन्होंने फिल्म कम्पैनियन के एफसी अड्डा इंटरव्यू में हिस्सा लिया था. इसमें करीना कपूर भी शामिल हुईं.

विक्रांत मैसी के लिए ये बहुत बड़ा मौका था. उन्होंने करीना संग फोटो खिंचवाई और अब उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'मैंने हमेशा उनसे प्यार किया है. लेकिन आज दोबारा उनके प्यार में पड़ गया.'

फोटो में एक्टर के चेहरे की हंसी बता रही है कि करीना कपूर खान का उनके साथ पोज करना उनके लिए कितनी बड़ी बात है. विक्रांत की खुशी का ठिकाना नहीं है.

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' में काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्टर को 2023 के सारे अवॉर्ड्स मिलने चाहिए.

वहीं कई यूजर्स का कहना है कि वो करीना और विक्रांत को साथ फिल्म करते देखना चाहते हैं. कुछ पूछ रहे हैं कि विक्रांत की वाइफ शीतल कहां हैं.

विक्रांत मैसी जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी वाइफ शीतल ठाकुर प्रेग्नेंट हैं. कुछ वक्त पहले ही उनका बेबी शावर हुआ था, जिसमें कपल Kiss करता दिखा था.