'विक्रांत ने Kiss किया, गले लगाया और छोड़ दिया शो' एक्ट्रेस को याद आया वो दिन

3 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस जूही आलम बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी के साथ 'बाबा ऐसो वर ढूंढो' में साथ काम कर चुकी हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रही है. 

विक्रांत की पत्नी बनी थीं जूही 

जूही ने टेली मसाला संग बातचीत में बताया कि विक्रांत को उनका पहला फिल्म का ऑफर तभी मिल गया था जब शो से जुड़े थे. ये गुड न्यूज शेयर करते हुए एक्टर की खुशी सातवें आसमान पर थी.

जूही बोलीं- विक्रांत के पास हमारे सीरियल के वक्त ही कॉल आया था, एक फिल्म ऑफर हुई थी. तो उसने मुझे जोर से हग किया था, और गाल पर एक किस भी किया था.

उस वक्त लीड पर नहीं था हमारा शो, तो इतना टफ नहीं हुआ, इसलिए आसानी से उनके कैरेक्टर को गोली से मार दिया गया था.

जूही ने आगे बिहेवियर पर बात करते हुए बताया कि विक्रांत मेरी बहुत इज्जत करते थे, और अच्छे से हम लोग सीन्स करते थे, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड थी तो उनसे बात करते रहते थे, हमारा वैसा कुछ नहीं था.

जूही ने बताया कि उन्होंने विक्रांत को तब कॉल किया था जब वो काम की तलाश में थीं. एक्ट्रेस बोलीं- वो बोले कि मैं खुद तुम्हें फ्री होकर कॉल करूंगा. 

उन्होंने मुझे वॉयस भेजा था, पर बात ऐसे ही टल गई. मैं काम मांग ही नहीं पाई, हालचाल ही हुई बस. एक डेढ़ साल हो गए, अभी तक कॉल नहीं आया. मैसेज में रिप्लाई आ जाता है.

सफलता मिलने के बाद लोग बदल तो जाते ही हैं, कुछ लोग बदलते हैं कुछ लोग नहीं. विक्रांत थोड़े से बदले हैं, पर वो बिजी रहते हैं. मैं समझती हूं इस बात को. 

विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक्टिंग से अपना रिटायरमेंट ऐलान किया है, जो कि इंडस्ट्री के लिए किसी शॉक से कम नहीं है. सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक विक्रांत की लंबी जर्नी रही है.