ब्रेक अनाउंस कर तंग आया एक्टर, बोला- मैं कहीं नहीं जा रहा... पत्नी-बच्चे संग वक्त बिताना था

8 JULY 2025

Credit: Vikrant Massey Instagram

एक्टर विक्रांत मैसी ने कुछ वक्त पहले एक्टिंग से ब्रेक का ऐलान किया था. एक पोस्ट लिखकर उन्होंने बताया था कि वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं. 

ब्रेक लेना चाहते थे विक्रांत 

Credit: Vikrant Massey Instagram

हालांकि उनके इस पोस्ट को ब्रेक नहीं बल्कि रिटायरमेंट का ऐलान समझा गया था. एक्टर से खूब सवाल-जवाब भी हुए, तो विक्रांत ने इस पर सीधा क्लेरिफिकेशन दिया है.

Credit: Vikrant Massey Instagram

फिल्मीज्ञान से विक्रांत ने कहा- मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. बिल्कुल भी कहीं नहीं जा रहा. मैं रिटायर तब भी नहीं हो रहा था. मैं यहीं हूं. 

Credit: Vikrant Massey Instagram

मालूम हो कि विक्रांत के उस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा हुई थी. फैंस उनके इस फैसले से भावुक भी हो गए थे. क्योंकि उन्होंने पोस्ट में ये ऐलान किया था कि 2025 में उनकी दो आखिरी फिल्में रिलीज होगी.

Credit: Vikrant Massey Instagram

तूल मिलने के बाद उन्होंने समझाया कि शायद बहुत सारी अंग्रेजी लिखने से ये गलतफहमी हो गई. असल में, ये फैसला उन्होंने अपने परिवार- पत्नी, बेटे और माता-पिता को ज्यादा समय देने के लिए लिया था. 

Credit: Vikrant Massey Instagram

विक्रांत ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वे एक अच्छा पिता, पति और बेटा बनना चाहते हैं, इसलिए एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे.

Credit: Vikrant Massey Instagram

विक्रांत ने ये भी कहा था कि अगर भविष्य में कोई अच्छा मौका या किरदार मिलेगा, तो वे वापसी कर सकते हैं. इसलिए ये महज एक ब्रेक था.

Credit: Vikrant Massey Instagram

विक्रांत की जल्द ही शनाया कपूर के साथ गुस्ताखियां रिलीज होने वाली है. वहीं वो श्री श्री रविशंकर की बायोपिक भी कर रहे हैं. 

Credit: Vikrant Massey Instagram