6 FEB 2024
Credit: Vikrant
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने देशभर के लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी IPS ऑफिसर मनोज शर्मा के संघर्षों पर बेस्ड है.
गांव के गरीब परिवार में जन्मे मनोज शर्मा ने IPS ऑफिसर बनने के लिए जितनी परेशानियों को सामना किया है, उसे विक्रांत ने बहुत की बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा है.
फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो गईं.
फिल्म के को-राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर Jaskunwar Kohli ने बताया है कि IPS ऑफिसर मनोज शर्मा के संघर्षों की कहानी शूट करते हुए विक्रांत मैसी खूब रोए थे.
इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर Jaskunwar ने कहा कि एक पॉइंट पर विक्रांत और मनोज शर्मा की कहानी एक दूसरे जैसी ही हो गई थी.
उन्होंने लिखा- फाइनल रिजल्ट सीन की शूटिंग का समय मैं कभी नहीं भूलूंगा, क्योंकि इस सीन के लिए विक्रांत को बार-बार घुटनों के बल गिरना था और उन्होंने जितने भी टेक लिए वो हर बार सिसक-सिसककर इस तरह रोए कि यकीन करना भी मुश्किल था.
जब वो शूट के लिए रेडी होते थे तो खड़े होकर खुद से यही कहते रहते थे- 'मैं भी यहां तक बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के पहुंचा हूं. वो भी नंगे पैर.' ये वो लाइन थी, जो मनोज शर्मा ने अपने इंटरव्यू के समय पैनलिस्ट से कही थी.
डायरेक्टर ने आगे लिखा- जब शॉट पूरा हो गया तो विक्रांत जमीन पर बैठकर रोते रहे. वो चुप ही नहीं हो रहे थे.
उन्होंने एक्ट्रेस मेधा को बताया कि उन्होंने भी जीवन में इतने ही संघर्ष देखे हैं. विक्रांत ने उनसे कहा था- मुझे भी यहां तक पहुंचने में 19 साल लगे हैं. मैं भी यहां बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के नंगे पैर पहुंचा हूं. ये मेरी भी कहानी है.