19 July 2025
Photo: Instagram @vikkasm
नीरज पांडे की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. हिम्मत सिंह अपनी टीम के साथ मिलकर देश के बड़े दुश्मन का खातमा करने वापस आ चुका है.
Photo: Instagram @vikkasm
पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी काफी सारा एक्शन और सस्पेंस शामिल है, जो इसे देखने में रोमांचक बनाता है. 'स्पेशल ऑप्स 2' में एक नए किरदार अभय की भी एंट्री हुई है जिसने अपने एक्शन से इंप्रेस किया.
Photo: Youtube/ JioHotstar
अभय सिंह के किरदार में एक्टर विकास मानकतला ने अपना काम शानदार तरीके से किया. उन्होंने अपने लिमिटेड स्क्रीनटाइम से एक जबरदस्त छाप छोड़ी. आइए विकास मानकतला के बारे में थोड़ा जानने की कोशिश करते हैं.
Photo: Instagram @vikkasm
विकास मानकतला टीवी की दुनिया में एक जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू साल 2006 में किया था. विकास शुरू से एक मॉडल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कुछ खास टीवी सीरियल्स जैसे झांसी की रानी में काम किया है.
Photo: Twitter @Vikkas Manaktala
विकास ने इसके अलावा कई सीरियल्स में छोटे-बड़े रोल्स किए हैं. वो सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में भी आए थे. विकास शो के 16वें सीजन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे.
Photo: Instagram @vikkasm
हालांकि उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं था. वो सिर्फ तीन हफ्तों में ही घर से बाहर हो गए थे. विकास ने मॉडल और एक्ट्रेस गुंजन वालिया संग साल 2015 में शादी रचाई थी.
Photo: Youtube/ Colors Tv
विकास का टीवी करियर इतने सालों में कुछ खास नहीं रहा. मगर अब वो 'स्पेशल ऑप्स 2' में अपनी दमदार परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं. ये सीरीज शायद उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है.
Photo: Instagram @vikkasm
बात करें 'स्पेशल ऑप्स 2' की, तो के के मेनन और ताहिर राज भसीन के साथ सीरीज में करण टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम, दलीप ताहिल, परमीत सेठी, प्रकाश राज समेत कई एक्टर्स शामिल हैं.
Photo: Instagram @fridaystorytellers