'बोलो शादी करोगे', मां ने खिलाई थी कसम, हीरो ने तोड़ी सगाई फिर भी अधूरा रहा एक्ट्रेस का प्यार

19 SEPT

Credit: Instagram

लव स्टोरी फिल्म फेम कुमार गौरव और विजेता पंडित ने डेब्यू फिल्म से ही एक दूसरे को दिल दे दिया था. दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है. 

विजेता-कुमार का अधूरा इश्क

विजेता ने लहरें को दिए इंटरव्यू में पहली बार अपनी कहानी बयां की है. उन्होंने बतया कि कैसे उन्हें कुमार गौरव से प्यार हुआ और कैसे इसी प्यार की वजह से उनका करियर भी तबाह हो गया. 

विजेता बोलीं- ये बहुत नैचुरल है कि रोमांटिक फिल्म करते हुए एक्टर्स को प्यार हो जाता है. इतने पैशनेट सीन होते हैं. मुझे भी पहली बार कोई लड़का छू रहा था. प्यार हो गया. 

कुमार के पिता राजेंद्र जी को भनक लग गई थी. वो प्रोड्यूसर भी थे हमारी फिल्म के, उनको पसंद नहीं था. वो उसे बुला कर खूब डांटा करते थे. 

उस लड़की से तुम प्यार नहीं कर सकते. तुम मेरे प्रिंस हो मैं तुम्हारे लिए प्रिंसेस लाऊंगा. खानदानी लड़की से शादी कराऊंगा. मैं सुनती थी डर जाती थी. कुमार जवाब दे देते थे कि मैं इससे प्यार करता हूं. 

सुनकर मैं दूर रहने की कोशिश करती थी. लेकिन प्यार तो था. फिर फिल्म कंप्लीट हुई हम दूर हुए और कुमार की राज कपूर की बेटी रीमा से सगाई हो गई थी. पर फिर भी वो हमारे घर आता था.

मेरे पापा बोलते थे कि इसकी सगाई हो गई है ये फिर भी यहां आता है, मैं इसके डैडी को बोलूंगा. तो मैं मना करती थी कि कभी ऐसे करना मत राजेंद्र जी कितने गुस्से वाले हैं धक्के मारकर आपको निकालेंगे घर से. 

तो मम्मी ने एक दिन कह दिया कि यहां मत आया करो, तो कुमार ने कहा कि मैं मना लूंगा अपने पैरेंट्स को और विजेता से ही शादी करूंगा. तब मेरी कृष्ण भक्त मां ने कसम दिलाई.  

वो बोलीं कि ये माला लो और कसम खाकर बोलो कि विजेता से शादी करोगे तो यहां आओगे. उन्होंने कसम खाई कि अगर मैं शादी करूंगा तो विजेता से करूंगा वरना नहीं करूंगा. 

फिर पता चला कि उनका नम्रता दत्त से अफेयर है. उनसे भी उन्होंने सगाई तोड़ दी. उसमें मेरा नाम आया. उसके बाद तो राजेंद्र जी ने मुझे हर फिल्म से निकलवा दिया. 

विजेता ने बताया कि मेरा तो करियर बर्बाद हुआ, कुमार की भी कोई फिल्म नहीं चली. राजेंद्र जी ने अपना सब कुछ लगा दिया था उन्हें स्टार बनाने में.