टीवी एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कहा जा रहा है कि एक्टर और उनकी पत्नी प्रीति भाटिया के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजयेंद्र कुमेरिया और प्रीति भाटिया ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है.
ये अफवाहें आना तब शुरू हुईं, जब प्रीती ने इंस्टाग्राम पर एक अजीब पोस्ट शेयर की. इसमें उन्हें अपनी बेटी का हाथ थामे देखा गया.
बेटी के साथ प्रीति का फोटो काफी प्यारा है, लेकिन उनका कैप्शन देकर फैंस को शक हो रहा है.
प्रीति भाटिया ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''तुम्हारे जितने झूठ हैं उनमें से मेरा फेवरेट आई लव यू है और आई मिस यू बेस्ट है. बहुत मिस कर रही हूं.'
यूजर्स ने इस बात पर भी ध्यान दिया कि विजयेंद्र के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी पत्नी के साथ उनकी मुश्किल से कोई तस्वीर है.
इन अफवाहों के बारे में अभी एक्टर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में प्रीति ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई बात नहीं करनी है.
प्रीति भाटिया ने ये भी कहा कि वो अभी बहुत बिजी हैं. साथ ही उन्होंने पूछा कि आखिर लोग उनकी शादी को लेकर शक क्यों कर रहे हैं?
एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया इन दिनों सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में नजर आ रहे हैं. उनकी और प्रीति की एक बेटी भी है.