27 मार्च 2023 फोटो सोर्स: @anaitashroffadajania / इंस्टाग्राम

एक्टर ने मेटल पहनी साड़ी, रंगे बाल, उर्फी हुईं इम्प्रेस लेकिन ट्रोल्स बोले- छपरी

विजय वर्मा का अनोखा स्टाइल 

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. एक्टर ने क्लासिक मेटल साड़ी पहने फोटोशूट करवाया. उन्होंने अपने बालों को नीले रंग में भी रंग लिया है.

रिमझिम दादू ब्रांड के लिए विजय ने नया फोटोशूट करवाया है. इसमें उन्होंने ब्रांड की ब्लैक एंड रेड क्लासिक मेटल साड़ी और ब्लैक शर्ट पहनी है. 

इसके अलावा उन्हें शीयर टॉप पहने भी देखा गया. इस फोटोशूट की कहानी 'आर्ट ऑफ मोशन' है. ये सीजन, जेंडर और फैशन ट्रेंड की सीमाओं को तोड़ती है.

विजय वर्मा के साड़ी लुक की खूब तारीफ हो रही है. उर्फी जावेद ने उन्हें 'मैजिक' बता दिया है. कई यूजर्स ने विजय की जमकर तारीफ की.

फैंस को विजय का स्टाइल और आउटफिट काफी पसंद आ रहा है. हालांकि ट्रोल्स भी उनके पीछे पड़ गए हैं. उनके नीले बालों का मजाक भी बन रहा है.

यूजर्स का कहना है कि विजय को देखकर लग रहा वो एनिमे में ऑडिशन देने जा रहे हैं. कई ने उन्हें छपरी भी बता दिया है.

कई यूजर्स मजाक करने में भी लगे हुए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'देख लो आंटी आपका लड़का अब छपरी हो गया है. बाल नीले रंग लिये.'

 दूसरे यूजर ने लिखा, 'भैया उजाला नील से कपड़े साफ करते हैं, बालों को नहीं.' एक और यूजर ने लिखा, 'भाईसाब ये लाइन में आ गए आप?'

रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' से विजय वर्मा को पहचान मिली थी. पिछली बार वो आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' में निगेटिव रोल निभाते दिखे थे.