करीना की कर दी विजय वर्मा ने बोलती बंद, सैफ ने पहले ही किया था अलर्ट

फोटोज- इंस्टाग्राम

5 सितंबर 2023

करीना कपूर की जाने जान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसके साथ ही लोगों को पसंद भी आ रहा है. करीना माया डिसूजा का रोल निभा रही हैं. जिसके पति को ढूंढने के लिए पुलिसवाले बने विजय वर्मा टाउन में आते हैं. 

करीना को सैफ से मिली सीख

फिल्म में तो जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी ही. लेकिन ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर भी जबरदस्त विजय करीना की मजेदार बातें सुनने को मिली. एक मोमेंट ऐसा रहा, जहां उन्होंने करीना को ट्रोल कर दिया. 

करीना पहली बार जयदीप और विजय के साथ किसी फिल्म में काम कर रही हैं. इसके लिए उन्हें पति सैफ अली खान से सीख भी मिली थी. 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान करीना ने बताया कि सैफ ने मुझे पहले ही कह दिया था कि सुनो तुम्हारा वो एटीट्यूड नहीं चलेगा. तैयारी रखना अपनी.

तुम वैनिटी वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोलकर आ जाओ. प्लीज इस एटीट्यूड को बंद कर देना. क्योंकि तुम जयदीप अहलावत और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो. 

करीना की ये बात सुनकर विजय भी जवाब में सैफ को थैंक्यू कहते हैं और बोलते हैं कि उनकी वजह से इन्हें ये को पता चला हम कौन हैं. 

इसी के साथ करीना ने बताया कि जब जाने जान फिल्म की बात ही चली थी, तब वो प्रेग्नेंट थीं. वो जेह को जन्म देने वाली थीं. मैं किसी अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करना चाहती थी. 

मैंने खुद सुजॉय से कहा था कि वो मेरे लिए रुकें. फिर उन्होंने विजय और जयदीप को कास्ट किया. करीना को डिलीवरी के बाद शेप में आने में बहुत कम समय लगा था. 

जाने जान फिल्म 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस थ्रिलर ड्रामा को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.