'कौन विजय वर्मा?' महंगा सूट खरीदने के नहीं थे पैसे, एक्टर को डिजाइनर्स ने नहीं दिए कपड़े, फिर...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 मई 2023

वेब सीरीज 'दहाड़' के एक्टर विजय वर्मा को इंडस्ट्री में आए एक दशक पूरा हो गया है. ऐसे में उन्होंने साल 2013 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के अपने डेब्यू को याद किया. 

विजय ने सुनाई आपबीती

फिल्म 'मॉनसून शूटआउट' से विजय ने अपना फिल्मी डेब्यू किया था. इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2013 में हुआ था.

एक इंटरव्यू के दौरान विजय ने बताया, 'जब मैं यहां आया मैंने जारा से एक जैकेट खरीदी थी. जो उस समय मैं अफोर्ड कर सकता था.'

'लेकिन दो मेन इवेंट के लिए उन्होंने  मुझे सूट पहनने के लिए कहा था. मैं लोगों के पास गया और मैंने कहा कि कोई डिजाइनर या स्टाइलिस्ट आकर मेरी मदद कर सकता है?'

एक्टर ने आगे कहा, 'उन्होंने जवाब में कहा कौन है विजय वर्मा? हम किसी को कपड़े नहीं देना चाहते. फिर मेरे एक दोस्त ने मुझे जारा का सूट दिया.'

'मैंने उस सूट को सुबह फोटोशूट के लिए पहना था. और किसी ने मेरे रेड कारपेट पर पहनने के लिए टक्सीडो सिला था. ऐसे ही ये सब हुआ.'

विजय के मुताबिक, उनकी तस्वीरें अगले दिन गेटी इमेज और दूसरी वेबसाइट पर आई थीं, उन फोटोज को खरीदने के लिए एक्टर के पास पैसे तब नहीं थे.

आज विजय वर्मा को इंडस्ट्री के सबसे स्टाइलिश एक्टर्स में से एक माना जाता है. उनके फैशन सेंस के चर्चे खूब होते हैं.

इस साल एक बार फिर विजय वर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल गए हैं. उनके अलावा सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मृणाल ठाकुर और अन्य स्टार्स भी इसमें शामिल हुए हैं.