2 बच्चों की मां संग दिए रोमांटिक सीन, एक्टर के छूटे पसीने, कहा- हैंडल नहीं...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

18 सितंबर 2023

विजय वर्मा, जयदीप अहलावत और करीना कपूर खान की वेब सीरीज जाने जान 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. करीना का ये पहला ओटीटी प्रोजेक्ट है.

विजय ने करीना की तारीफ की

शहनाज गिल के शो देसी वाइब्स में विजय ने करीना कपूर संग काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस के काम की तारीफ की.

विजय ने करीना को फैब और सिक्योर एक्टर बताया. उन्होंने कुबूला कि वो और जयदीप शरमा जाते हैं जब करीना उन दोनों की तारीफ करती हैं.

विजय ने कहा- करीना कपूर जिन्हें आप पसंद करते हो, वो आपका काम पसंद करती हैं, ये थोड़ा अजीब हो जाता है, लेकिन आप कॉम्पिलिमेंट एंजॉय करते हो. 

सीरीज में विजय संग करीना का एक रोमांटिक सीन है. इस सीन को करना विजय के लिए आसान नहीं था. उन्होंने कहा, मेरे पसीने छूट गए थे.

विजय वर्मा ने कहा- एक सीन है, जहां करीना कुछ हटके अंदाज में मेरी तरफ देख रही हैं और गा रही हैं. जैसे वो सीन आया, मेरे तो पसीने छूट गए. आप नहीं हैंडल कर सकते.

शहनाज गिल ने करीना कपूर को हॉट बताया. इसका जवाब देते हुए विजय ने एक्ट्रेस को बेहद करिश्माई बताया.

करीना की तारीफों के पुल बांधते हुए विजय ने कहा- जब वो परफॉर्म करती हैं, बेहद खूबसूरत लगती हैं. उनके पास अदाएं हैं.

करीना-विजय की ये सीरीज सुजॉय घोष ने डायरेक्ट की है. थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है. इसमें करीना मां के रोल में हैं.