अकेले वेकेशन पर गए विजय वर्मा, फैन्स ने पूछा- तमन्ना भाभी कहां हैं?

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने जबसे रिलेशनशिप कन्फर्म किया है, दोनों को लेकर बज बना हुआ है. 

तमन्ना-विजय कर रहे डेट

हाल ही में विजय ने सोशल मीडिया पर खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं और बताया कि वह वेकेशन पर हैं.

पर फैन्स की नजरें तमन्ना को ढूंढने लगीं. उनका पूछना रहा कि आखिर वह अकेले वेकेशन पर कैसे जा सकते हैं?

फैन्स ने यह भी पूछा कि तमन्ना भाभी कहां हैं? वह वेकेशन पर नहीं गईं?

इसके अलावा कुछ लोगों ने विजय को ट्रोल भी किया. एक यूजर ने कहा- यहां तो घूमने की मेरी भी 'तमन्ना' है.

एक और यूजर ने लिखा- जो भी लोग तमन्ना का कॉमेंट ढूंढ रहे हैं या फोटो खोजने की कोशिश में हैं, उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला. 

विजय ने फोटोज के कैप्शन में बताया कि वह Kyrgyzstan एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं.

पहाड़ों पर उन्होंने हाइकिंग की और बहती नदी का नजारा उन्हें देखने को मिला. 

इसके साथ ही खूबसूरत वादियां, पेड़, पौधे, कटिंग माउटेन्स देखे और ढेर सारी मस्ती भी उन्हें करने को मिली.