ब्रेकअप के बाद करोड़पति एक्टर ने खरीदा नया घर, 2 महीने में पूरा कराया इंटीरियर, दिखाई झलक

17 Aug 2025

Photo: Instagram @itsvijayvarma

बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा लैविश लाइफ जीते हैं. हाल ही में श्रीलंका से एक फिल्म का शूट पूरा करके मुंबई वापस लौटे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

विजय ने दिखाई घर की झलक

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय ने कुछ महीनों पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट किया है. इसके अंदर की झलक एक्टर ने एक मीडिया प्लेटफॉर्म को दिखाई. फोटोशूट भी करवाया.

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय का अंदर से घर एकदम सिम्पल और ट्रेडिशनल नजर आता है. ब्राउन, व्हाइट और ब्लैक कॉम्बिनेशन उन्होंने रखा हुआ है. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

फर्नीचर से लेकर वॉल्स, पेंटिंग्स और यहां कि बेडरूम तक काफी सिम्पल और एलीगेंट रखा है. बहुत सारी चीजें उन्होंने डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल नहीं की हैं. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय ने इंटरव्यू में बताया कि कुछ महीनों पहले ही उन्होंने नए घर में शिफ्ट किया. यहां से मुंबई का सी-व्यू मिलता है. बालकनी में एक बड़ा सा झूला है, जिसपर बैठकर वो व्यू एन्जॉय करते हैं. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय ने कहा कि मेरे पास टाइम की कमी थी. ऐसे में मैंने इंटीरियर डिजाइनर को 2 महीने में घर पूरा तैयार करने के लिए कहा. और उन्होंने किया भी. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma

विजय अपने नए घर में आकर बहुत खुश हैं. खुशहाल लाइफ भी जी रहे हैं. तमन्ना भाटिया संग ब्रेकअप को लेकर वो काफी सुर्खियों में रहे. 

Photo: Instagram @itsvijayvarma