31 July 2025
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति पर गंभीर आरोप लगे हैं. राम्या मोहन नाम की एक यूजर ने X पर उनके खिलाफ ट्वीट किया था.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
पोस्ट में लिखा था कि विजय ने इंडस्ट्री में जहरीले कल्चर को प्रमोट किया है. वो ड्रग्स, कास्टिंग काउच, शोषण और सेक्सुअल अब्यूज से जुड़े हुए हैं.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा. हालांकि बाद में महिला ने ये पोस्ट डिलीट कर दी. इन आरोपों पर विजय की सफाई आई है.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
डेक्कन क्रॉनिकल संग बातचीत में विजय ने आरोपों को गलत बताया है. एक्टर ने कहा कि उनका परिवार अपसेट है. लेकिन उन्हें ऐसी बातों से फर्क नहीं पड़ता है.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
वो कहते हैं- जो भी मुझे थोड़ा-बहुत जानता है वो इन बातों को सुनकर हंसेगा. मैं खुद भी अपने आपको जानता हूं. इस तरह का बेहूदा इल्ज़ाम मुझ पर कोई असर नहीं डाल सकता.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
''मेरे परिवार और दोस्त परेशान हैं. मैंने उन्हें कहा- जाने दो. ये महिला नोटिस होने के लिए ऐसा कर रही है. उसे उसके चंद मिनट का फेम मिल रहा है, उसे एंजॉय करने दो.''
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
''हमने साइबर क्राइम में शिकायत की है. पिछले सात सालों से मैंने तरह-तरह की अफवाहों का सामना किया है. ऐसी बातों ने अब तक मुझे अफेक्ट नहीं किया, ना आगे मुझ पर असर पड़ेगा.''
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
''मेरी नई फिल्म अच्छा कर रही है. शायद कुछ जलने वाले लोग सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके वे मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता है.''
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi
विजय की गिनती साउथ सिनेमा के सम्मानित एक्टर्स में होती है. उन्होंने जवान, सुपर डीलक्स, 96, विक्रम वेधा, महाराजा जैसी फिल्मों में काम किया है.
Photo: Instagram @actorvijaysethupathi