पहनी हवाई चप्पल, लोकल ट्रेन में सफर, कौन है ये सुपरस्टार?
पैन इंडिया फिल्म लाइगर के खूब चर्चे हो रहे हैं. इस फिल्म का प्रमोशन विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे जमकर कर रहे हैं.
लाइगर फिल्म से ज्यादा चर्चे इस स्टार के हैं, जो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए एकदम तैयार है.
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने देशभर को अपना दीवाना बना दिया है. उनकी सादगी आजकल फैंस का दिल जीत रही है.
विजय ने अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर किया. इस दौरान वह चप्पल पहने नजर आए.
जी हां, विजय देवरकोंडा टी-शर्ट, जींस और हवाई चप्पल पहने अपनी फिल्म का प्रमोशन शहरभर में कर रहे हैं.
उनका यह कूल, कैजुअल और सिंपल अंदाज फैंस को खूब भा भी रहा है. अनन्या पांडे के साथ आज विजय को लोकल ट्रेन में देखा गया.
मुंबई की लोकल ट्रेन में विजय देवरकोंडा का सफर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वह राइड को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
इस ट्रेन राइड के दौरान विजय काफी अच्छी टी-शर्ट पहने दिखे. इस टी-शर्ट पर उनके गाने 'वाट लगा देंगे' का नाम लिखा था.
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की पैन इंडिया फिल्म लाइगर 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है.