साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा आजकल काफी खुश हैं. उनके भाई आनंद देवरकोंडा की हालिया रिलीज मूवी बेबी दमदार कमाई कर रही है.
फिल्म की सक्सेस मीट में अपने भाई को सपोर्ट करने विजय भी पहुंचे थे. यहां विजय ने भाई की तारीफ करते हुए इमोनशल स्पीच दी.
यहां तक सब ठीक था. लेकिन तभी स्टेज पर ऐसा कुछ अचानक से हो गया, जिसने विजय के भी होश उड़ा दिए.
दरअसल, एक फैन स्टेज की तरफ सिक्योरिटी बैरियर को तोड़ते हुए पहुंचा और एक्टर के पैर छूने की कोशिश करने लगा.
फैन को यूं दौड़ते हुए आता देख विजय भी शॉक्ड रह गए. वो तुरंत पीछे की तरफ भागने लगे. फैन को सिक्योरिटी गार्ड ने एक्टर के पास जाने से रोका.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी के लिए की गई हरकत बताया है.
इस तरह सेलेब्स संग बिहेव करने पर फैन को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर ने लिखा- यूं सिक्योरिटी तोड़कर एक्टर से मिलना गलत है.
इवेंट में विजय ट्रैडिशनल लुक में दिखे. उन्होंने ब्लू एथनिक कुर्ता सेट पहना था. उनका लुक रीगल और एलीगेंट था.
वर्कफ्रंट पर विजय की अपकमिंग मूवी कुशी है. इसमें वो और समांथा स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. कुशी रोमांटिक मूवी होगी.