इस एक्ट्रेस को गुपचुप डेट कर रहे विजय, रिश्ते को लेकर दिया हिंट

19 दिसंबर

Credit: Vijay Deverakonda

बीते काफी समय से साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ जुड़ रहा है. दोनों रिश्ते में हैं, फैन्स कयास लगा रहे हैं. 

रश्मिका के साथ विजय

कई बार रश्मिका को विजय के परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते देखा गया है. 'पुष्पा 2: द रूल' देखने के लिए रश्मिका के साथ विजय का पूरा परिवार गया था.

पहली बार विजय ने रश्मिका संग अपनी डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है. फिल्मफेयर संग बातचीत में कहा- मैं इसपर बात करूंगा.

"पर मैं इसपर तब बात करूंगा, जब सही समय होगा. जब मुझे लगेगा कि हां अब दुनिया को पता लग जाना चाहिए, तब मैं इस बात को सबके साथ शेयर करूंगा."

बता दें कि कई बार सोशल मीडिया पोस्ट्स से भी रश्मिका और विजय को साथ में देखा गया है. फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही दोनों अपने रिश्ते पर मुहर लगाएं.

पर दोनों ने ही अपना रिश्ता अंडर द रैप्स रखा हुआ है. फैन्स को अगर ये गुडन्यूज मिलती है तो उनके लिए इससे बड़ी बात कोई नहीं होगी.

पर अभी कुछ समय के लिए लगता है कि विजय या रश्मिका, दोनों ही अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं करना चाहते हैं. थोड़े समय बाद शायद बता दें.