फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ के हैंडसम हंक विजय देवरकोंडा आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उन्हें फैंस और करीबियों से बधाई मिल रही है.
मुश्किल था विजय का सफर
आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुके विजय के लिए फिल्मों में कदम रखना बेहद मुश्किल रहा है. इस बारे में उन्होंने खुद बताया था.
फिल्म 'लाइगर' के प्रमोशन के दौरान विजय ने बताया था कि इंडस्ट्री में नाम बनाना उनके लिए आसान नहीं था. शुरुआत में उनके आस काम भी नहीं हुआ करता था.
उन्होंने कहा था कि उनकी जिंदगी की सबसे मुश्किल चीज खुद को बतौर एक्टर दिखाने के लिए स्टेज खोजना था.
विजय ने थिएटर से शुरुआत की थी और फिर सोचा था कि जब वो ऐलान करेंगे कि वो एक्टर बनना चाहते हैं तो प्रोड्यूसर्स की लाइन उनके घर के बाहर लग जाएगी.
जाहिर तौर पर ऐसा नहीं हुआ. विजय ने बताया था कि फिल्मों में काम मांगने कहां और किसके पास जाना चाहिए उन्हें नहीं पता था.
वो वेबसाइट पर ऑडिशन को लेकर पोस्ट देखते थे. एक सपोर्टिंग रोल करने के सालभर तक उन्हें काम नहीं मिला था. इसके बाद एक और रोल उन्होंने किया.
दूसरी फिल्म के हिट होने पर विजय ने सोचा था कि अब उन्हें काम मिलना शुरू होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर Pelli Choopulu नाम की फिल्म बनाई.
इसी फिल्म ने उन्हें स्टार बनाया और नेशनल अवॉर्ड जिताया. फिर 2017 में आई 'अर्जुन रेड्डी' ने विजय को सुपरस्टार बनाया.