17 May 2025
Credit: Vihaan Samat
एक्टर विहान समत चर्चा में हैं. हाल ही में विहान को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में ईशान खट्टर के भाई के रोल में देखा गया था.
विहान, दरअसल राधिका मदान को डेट करने को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. दोनों की मॉल में बांहों में बांहें डाले एक तस्वीर वायरल हुई थी.
इसके बाद से फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों साथ हैं. हालांकि, अब विहान ने राधिका संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ दी है.
Filmibeat ने जब मॉल वाली फोटो को लेकर सवाल किया तो विहान ने पहले तो वो फोटो देखी. देखकर उन्होंने चेहरे पर कोई एक्स्प्रेशन नहीं दिया.
कैमरे में देखकर कहा कि वो इस फोटो को देखकर कोई भी कॉमेंट नहीं करना चाहते हैं. न तो उन्होंने रिश्ते को कन्फर्म किया और न ही इग्नोर किया.
हालांकि, विहान की चुप्पी के बाद फैन्स और ज्यादा सोचने लगे हैं कि दोनों साथ में ही हैं. हालांकि, विहान ने राधिका को लेकर कहा- उनका काम बहुत अच्छा है.
मुझे लगता है कि राधिका एक बहुत ही ज्यादा शानदार एक्ट्रेस हैं. राधिका के साथ दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी को भी विहान ने अच्छी एक्ट्रेसेस बताया.