9 September, 2022 (Photos:Vidyut Jammwal Instagram)

बर्फ में विद्युत का योग, तस्वीरें देख खड़े होंगे रोंगटे 

फिटनेस फ्रीक और फेमस एक्टर विद्युत जामवाल ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से फैंस को चौंका दिया है.

तस्वीरों में विद्युत फ्रोजन लेक में योग और मार्शल आर्ट्स की प्रैक्टिस करते दिखे. 

विद्युत बर्फ में बिना टी-शर्ट पहने योग करते नजर आएं. इन फोटोज को देख हर कोई शॉक्ड है.

फोटोज शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा- मेरा रास्ता अलग है...मैं आपकी पार्टी  से ज्यादा चिल करता हूं.

वाकई में विद्युत के चिल करने का हाई लेवल है. चुनिंदा लोग ही उनके जैसा योग  करने की हिम्मत रखते होंगे.

विद्युत आंखें बंद किए ध्यान मग्न हैं. हाथ जोड़े, बर्फ की चादर से ढके एक्टर को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.

विद्युत की तस्वीरों को देख फैंस ही नहीं सेलेब्स भी हैरान हैं. सभी को विद्युत पर प्राउड है.

यूजर्स एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोग फायर, हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More