एक्ट्रेस को ऑफर हुआ 12 साल छोटे एक्टर की मां का रोल, बोलीं- दिमाग ठीक है?

24 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शाहरुख खान की हिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में नजर आईं एक्ट्रेस विद्या मालवड़े आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने प्रोजेक्ट्स से रिजेक्ट होने पर बात की है.

विद्या ने सुनाया किस्सा

51 साल की विद्या ने बताया कि उन्हें 'बहुत यंग, बहुत सुंदर, कम सुंदर, ग्लैमरस, कम ग्लैमरस' बताते हुए रिजेक्ट किया गया है.

बातचीत के दौरान विद्या मालवड़े ने खुलासा किया कि एक प्रोजेक्ट्स में उन्हें 39 साल के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां का रोल ऑफर हुआ था. इसे सुनकर वो हैरान रह गई थीं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और विद्या मालवड़े की उम्र के बीच महज 12 साल का फासला है. उन्होंने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा, 'मुझे याद है मुझे कॉल आया था.'

'ये बहुत अजीब था. कुछ कास्टिंग के लोग सिद्धार्थ मल्होत्रा की किसी फिल्म में मां के रोल की कास्टिंग कर रहे थे. मैं नहीं बताऊंगी किसमें, लेकिन मुझे कॉल आया था.'

'मैंने उन्हें कहा, सही में. आपको पता है आपको क्या करना है? कोई कास्टिंग की लड़की थी, असिस्टेंट या कुछ थी. लेकिन मैंने कहा- कैसे, क्या है ये, दिमाग तो ठीक है?'

हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया था कि उन्हें एक कास्टिंग डायरेक्टर ने ऋतिक रोशन की मां का रोल फिल्म में ऑफर किया था.

विद्या के प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें जल्द आयुष शर्मा के साथ फिल्म 'रुसलान' में देखा जाने वाला है. साथ ही वो नेटफ्लिक्स के शो 'मिसमैच्ड' के सीजन 3 में भी होंगी.