फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
विद्या बालन महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में बात करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं. अब अपने नए इंटरव्यू में उन्होंने मनी मैनेजमेंट और पावर को लेकर बात की है.
विद्या ने महिलाओं को लेकर कहा ये
लाइफस्टाइल कोच Luke Coutinho को दिए इंटरव्यू में विद्या ने कहा कि आज भी कई सफल महिलाएं हैं, जो अपनी सैलरी अपने पति को देती हैं ताकि उनके घर में पावर मर्द के पास रहे.
विद्या बालन ने कहा, 'बहुत सारी कामकाजी महिलाएं हैं, जिनके करियर बढ़िया चल रहे हैं, जो अच्छे पैसे कमा रही हैं. लेकिन वो कहती हैं- मैं अपना चेक अपने पति को देती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'क्योंकि पैसा आदमी ही कंट्रोल कर सकते हैं. पैसे मर्दों से ही कंट्रोल होने की क्या जरूरत है? क्योंकि पैसा ही पावर है और आप नहीं चाहते कि आपके घर के आदमी को किसी तरह का खतरा महसूस हो.'
विद्या ने बताया, 'मेरी दोस्त हैं जो कहती हैं, 'हमारा जॉइन्ट अकाउंट है, मुझे पैसों के बारे में कुछ नहीं पता.' अरे क्यों तुम्हें पैसों के बारे में कुछ नहीं पता?'
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'तुम इतना अच्छा काम कर रही हो. अच्छी कमाई कर रही हो. तो तुम्हें क्यों नहीं पता कि तुम्हारे बैंक में कितने पैसे हैं? क्यों तुम्हें नहीं पता कि तुम कितना पैसा इन्वेस्ट कर रही हो?'
'आर्थिक रूप से जो भी करना है उसका फैसला तुम खुद क्यों नहीं करती हो? तुम ये जिम्मेदारी इसलिए नहीं लेती हो, क्योंकि तुम्हें शुरू से सिखाया गया है कि एक मर्द ही सबकुछ कंट्रोल करता है और ऐसा ही रहना चाहिए.'
विद्या ने कहा कि वो खुश हैं कि वो किसी ऐसे शख्स के साथ हैं, जो उन्हें हर दिन बेस्ट मानता है और उनकी पावर से नहीं डरता बल्कि उसे शेयर करता है.
विद्या बालन ने फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से 14 दिसंबर 2012 को शादी की थी. आदित्य रॉय कपूर उनके देवर हैं. कपल अपने रिश्ते को कैमरा की नजरों से दूर रखना पसंद करता है.