31 July 2025
Photo: Instagram/@balanvidya
विद्या बालन ने साल 2009 में आई फिल्म 'पा' में खुद से 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन की मां का रोल निभाकर अपने करियर को नया मोड़ दिया था. अब उन्होंने इस बारे में बात की है.
Photo: IMDb
विद्या को अगस्त के महीने में बॉलीवुड में कदम रखे 20 साल हो जाएंगे. फिल्मफेयर संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि डायरेक्टर आर बाल्की ने जब उन्हें ये रोल ऑफर किया तो उन्हें बड़ा झटका लगा था.
Photo: Instagram/@balanvidya
विद्या बालन ने कहा, 'मुझे लगा था कि आर बाल्की का दिमाग खराब हो गया है. उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं अभिषेक और मैं, मिस्टर बच्चन के पेरेंट्स का रोल निभाएं.'
Photo: Instagram/@balanvidya
'ये सुनने में बेहूदा था. लेकिन फिर उन्होंने मुझे पा की स्क्रिप्ट सुनाई और मुझमें कुछ बदलाव आया. मैं बार-बार उसके बारे में सोच रही थी और मेरे अंदर का एक्टर कह रहा था - इसे करो. मैं डरी हुई भी थी.'
Photo: Instagram/@balanvidya
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'सभी ने मुझे वार्निंग दी थी कि उम्र में बड़ी औरत का रोल निभाने से मेरा करियर खत्म हो जाएगा. लेकिन मैंने अपने एक राइटर और एड फिल्ममेकर दोस्त से इसे पढ़वाया था और उन दोनों ने कहा कि ये मुझे करना चाहिए.'
Photo: IMDb
तब मैंने लोगों के शोर को सुनना बंद कर दिया था और खुद की सुनने लगी थी. मैंने पहले भी ऐसी फिल्में की थीं, जो मुझे पसंद नहीं थीं. वो चली थीं, लेकिन मुझे उनमें मजा नहीं आया था. मैं वैसा दोबारा महसूस नहीं करना चाहती थी.'
Photo: Instagram/@balanvidya
फिल्म 'पा' में विद्या बालन समेत अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के काम की तारीफ हुई थी. इसे बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का नेशनल अवार्ड भी मिला था. वहीं अमिताभ को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला.
Photo: Instagram/@balanvidya
विद्या बालन को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित थीं. फिल्म को दर्शकों ने पसंद किया था.
Photo: Instagram/@balanvidya